जानिए सब कुछ हेयर पैच / विग के बारे में

जानिए सब कुछ हेयर पैच / विग के बारे में A discussion with Dr. Mukesh Aggarwal on every aspect of hair patch and wig प्रश्न - हेयर पैच क्या है और ये विग से किस प्रकार भिन्न है ? उत्तर -हेयर पैच एक प्रकार का हेयर रेस्टोरेशन है और जहां पर आपको गंजापन है उस स्थान पर लगाया जाता है ये कम खर्च में व्यक्ति की सुंदरता बढ़ाता है |इसके लिए व्यक्ती को जिस स्थान पर गंजापन है उस भाग को माप लेते हैं , उसके अनुसार फिर पैच तैयार किया जाता है | हेयर पैच की बात करें तो विग जो होता है सारे सिर के ऊपर लगाया जाता है लेकिन पैच यानि हेयर पैच केवल उसी भाग पर लगते हैं जहां से आदमी गंजा होता है | यह एक सस्ता उपाए है यह केवल 5000 से शुरू हो जाता है ? प्रश्न -हेयर पैच किस तरह से लगाया जा सकता है ? उत्तर -हेयर पैच 2 तरह से लगाया जा सकता है , 1. ये पैच परमानेंट होता है जो ग्लू के द्वारा चिपकाया जाता है और लगभग 1महीने तक ठीक रहता है उसके बाद जो हमारे वैलेस हेयर होते हैं उनको हटाकर फिर से चिपकाया जाता है, यानी सर्विस कर दी जाती है | 2 . ये पैच क्लिप्स वाला होता है जिसे हम हर रोज उतार सकते है और लगा सकते हैं , ये बहुत ही आसान है | प्रश्न -हेयर पैच का रख रखाव कैसे किया जाता है ? उत्तर -इसको प्रतिदिन शैम्पू करना है , धोना है , धूल मिट्टी से बचाना है | इस प्रकार यह सालों तक चल जाता है | Benefits of Hair wig /patch 1. Low cost technique 2. Desired hair style achieved 3. Painless procedure 4. When needed can wear or remove . 5. No suture or cut are required. 6. For applying not much time required ,just takes 1-2 hrs .

Comments

Popular posts from this blog

best hair transplant clinic in panipat

How PRP is Performed | PRP कैसे की जाती है (Hindi) । Dr Mukesh Aggarwal

India's Best Hair Transplant