Effects of Hair Grooming - Rebonding | Smoothing | Straightening | Coloring

हेयर हेल्थ शो में आपका फिर से स्वागत है और आज हम बात करेंगे हेयर ग्रुमिंग यानी बालों को ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत किस प्रकार से बनाया जा सकता है बालों को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का प्रयोग किया जाता है | डॉ साहब आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज का जो युवा वर्ग है अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकों का प्रयोग करता जैसे स्लिटिंग रिबॉन्डिंग हो गई यह जो तकनीक है कहां तक सही है हर व्यक्ति अपने आपको खूबसूरत दिखाना चाहता है तो कई बार अपने आप को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में बहुत नुकसान कर लेता है आजकल के जो प्रोडक्ट से बालों के लिए जो ग्रूमिंग करने के लिए हैं आज हम उनके बारे में बात करेंगे? प्रकृति ने यदि किसी व्यक्ति को जैसे भी बाल दिए हैं वह से संतुष्ट नहीं है जिसके बाल स्ट्रेट है टेक्निक है जितने भी एक्सपेरिमेंट है जो अभी 3 या 4 या कुछ वर्षों से प्रयोग होने लगे हैं शत प्रतिशत केमिकल बेस होते हैं आर्टिफिशियल प्रोटीन है उसको बालों के अंदर यूज किया जाता है इन तकनीकों से जो बालों की नेचुरल जो प्राकृतिक सुंदरता को बहुत नुकसान पहुंचता है धीरे-धीरे बाल अलग होते हुए Telogen space में चले जाते हैं और झड़ना शुरू हो जाते हैं मैं तो यही कहना चाहूंगा कि जितना हो सके हमें इन केमिकल से बचना चाहिए जितना हो सके इन को कम से कम हमें प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारे बाल सुरक्षित रह सके| क्या इन तकनीकों से बालों पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है जैसा कि मैंने आपको अभी तक बताया है यह सभी केमिकल बेस होते हैं जितना हो सके इस प्रकार के केमिकल से बचना चाहिए जहां तक हो सके हमें बचना चाहिए अलग अलग ट्रीटमेंट लेते हैं और उनके बाल खराब हो जाते हैं| ऐसा भी कोई प्रोसीजर है कि उनको फिर से दवाइयों के साथ बालों को ठीक किया जा सकता है? आयुर्वेदिक मेडिसिंस कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां इस प्रकार की है कि हमें उनको काफी लंबे समय तक लेने के बाद उनकी जो खोई हुई सुंदरता है उनको वापस लाया जा सकता है दवाइयों से आयुर्वेदिक दवाइयों से अपने खान-पान में सुधार करके और ज्यादा से ज्यादा मिनियन मिनरल्स लेने के बाद अच्छे खान-पान से भी उनको काफी हद तक ठीक किया जा सकता है हम अपने खान-पान में अपनी दिनचर्या में सुधार करें ज्यादा ज्यादा खाने में प्रोटीन ले साथ 8 घंटे की नींद ले उसके साथ साथ जान से ज्यादा पानी पिए तो इस प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है| # कुछ समय के बाद व्यक्ति के बाल सफेद होने शुरू हो सफेद बालों को काला करना बहुत जरूरी हो जाता है इस कहां तक सही है क्या उसे सफेद कराना सही रहेगा ? जितने भी मार्केट में अवेलेबल कलर है उनमें कहीं ना कहीं केमिकल का प्रयोग होता है और यह डाई कहीं ना कहीं बालों को बहुत ज्यादा नुकसान करती है और अगर ज्यादा हो इसके बिना काम चल सकता है तो मैं यही बताना चाहूंगा तो आप हिना आदि का प्रयोग कर सकते हैं मेहंदी का इस्तेमाल किया जा सकता है अभी लॉन्च हुआ है वीएचसीए हर्बल मेहंदी उसका प्रयोग कर सकते हैं शत प्रतिशत हर्बल है उसका आपके बालों में किसी प्रकार का भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बालों को कलर करने के लिए मेहंदी और कलर्स का यूज किया जाता है बालों को अच्छा दिखाने के लिए अच्छा है बालों का के लिए हम मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं बहुत अच्छा हर्बल मेहंदी बहुत अच्छा एक विकल्प है इसके द्वारा हम अपने बालों को बहुत अच्छा कर सकते हैं हर्बल मेहंदी आपके बालों को खूबसूरत बनाने में आपके बालों को पोषण देने में यहां तक कि लंबा करने में भी बहुत कारगर सिद्ध होती है आपने हमें यह बहुत अच्छी जानकारी दी इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |

Comments

Popular posts from this blog

best hair transplant clinic in panipat

How PRP is Performed | PRP कैसे की जाती है (Hindi) । Dr Mukesh Aggarwal

India's Best Hair Transplant