गंजेपन में PRP के फायदे

नमस्कार दोस्तों में डॉ मुकेश अग्गरवाल अपने यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत करता हूँ पिछले वीडियो में हमने जाना पीआरपी क्या होती है और इसका बालों की बढ़ोतरी में क्या महत्व है आज के वीडियो में हम जानेंगे पीआरपी कैसे की जाती है और इसके साथ किन बातों का ध्यान रखा जाता है सबसे पहले पेशेंट का ब्लड लेते हैं लगभग २० ml ब्लड लिया जाता है और उसे सेंटरीफुस मशीन में डाला जाता है और सेंटरीफुस किया जाता है इस क्रिया से ब्लड के पार्ट्स अलग अलग हो जाते है जैसे प्लेटलेट आदि , 20ml ब्लड में से लगभग 6ml प्लेटलेट विद प्लाज्मा बनती है इसे पीआरपी कहते हैं ,पीआरपी के अंदर ग्रोथ फैक्टर्स होते है जो बालों की बढ़ोतरी में बहुत सहायक हैं ये दो प्रकार से काम करते हैं ,पहला ये स्टेमसेल जो हेयर फॉलिकल्स के अंदर ग्रुप में होते है जो बालों को घना बनाने का काम करते हैं दूसरा ये नए फॉलिकल्स को डेवेलप करने में मदद करते हैं इस प्रकार बालों का घना होना और मज़बूती दोनों के बढ़ने की संभावना होती है ब्लड को सेंटरीफुस करने के बाद पेशेंट को ऑपरेशन कक्ष में लाया जाता है और उसके स्काल्प जो अच्छी तरह से साफ किया जाता है जिसके लिए siprit या बीटाडीन का प्रयोग होता है इसके बाद पेशेंट को जिस स्थान पर इंजेक्शन दिए जाने है उस जगह पर लोकल एनेस्थेसिया दिया जाता है लोकल एनेस्थेसिया देने के बाद तैयार प्लाटेनेट सुईं के द्वारे सर में इंजेक्ट कर दिया जाता है , 1-1 cm की दुरी पर सारे सर में इंजेक्शन लगा दिया जाता है इस प्रकार ये सारी कार्यविधि पूरी होती है। पीआरपी करने के बाद कम से कम १ दिन तक सिर नहीं धोना होता और लगभग १५ दिन तक शराब से और धूम्र पान से बचना होता है एक और विशेष बात बताना चाहूंगा यदि हेयर लोस्स की प्रारम्भिक स्थिति में पीआरपी शुरू हो जाये तो और पेशेंट के बाल वापस आ सकते हैं तो आज के वीडियो में हमने जाना पीआरपी कैसे की जाती है और इसका लाभ कैसे मिल सकता है जल्द मिलते है अगले वीडियो में किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए धयवाद

Comments

Popular posts from this blog

best hair transplant clinic in panipat

How PRP is Performed | PRP कैसे की जाती है (Hindi) । Dr Mukesh Aggarwal

India's Best Hair Transplant